जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
सलोन रायबरेली बीती रात नगर सलोंन के ईदगाह के समीप सलोन क़स्बा गोरही मोहल्ला रहने वाले मोहम्मद अरमान 22 वर्ष पुत्र मोहम्मद रमजान शाह का मुंबई में दर्दनाक हत्या कर दी गई। परिवार निर्धन होने की वजह से शव को मुंबई से सलोंन लाया जाना मुमकिन नहीं था ,घटना की सूचना पाकर कस्बे के लोकप्रिय जनसेवक व समाजसेवी इरफ़ान सिद्दीक़ी ने मृतक के माता-पिता से घर जाकर मुलाकात की एवं संवेदना व्यक्त करते हुए हुए भरोसा दिलाया कि आपके बेटे का शव मुंबई से सलोंन लाने का पूरा प्रयास किया जाएगा, उन्होंने कहा कि हर मुसीबत में हम परिवार व सलोंन के साथ हैं।
वही घर के परिजन से बात करने के बाद पता चला कि लड़का मुंबई में 13 साल से सिलाई का काम करता था और बीती रात शाम 7:00 बजे उसकी माँ से बात हुई थी उसके बाद यह हादसा हुआ वहीं पूर्व नगर पंचायत प्रत्याशी इरफ़ान सिद्दीक़ी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर मिट्टी को लाने की बात कही और पीड़ित परिवार को बातचीत की वही घर के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
