लखनऊ . आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चंद्र शेखर आजाद जी सांसद नगीना का जन्मदिन आज जिला कार्यालय आजाद समाज पार्टी भाई चारा बेगमगंज बाराबंकी में समय मनाया गया,जिसमें केक काटकर पार्टी के कार्यकर्ताओं और समाजसेवी लोगो ने एक दूसरे को खिलाया और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की दीर्घ आयु की प्रकृति से प्रार्थना की गई।इस मौके पर मोहम्मद अशफाक उर्फ गुड्डू ने कहा कि आज ये मौका हम सभी लोगों के लिए खुशी का मौका है और हम लोगों को ऐसा नेता मिला है
जो कि सभी को साथ लेकर चलता है और शिक्षा और जगरूपता की बात करते हैं।वसीह हैदर एडवोकेट ने बताया कि आज के दिन जिनका जन्मदिन है वो बाबा साहब और मान्यवर कांशीराम जी के सपनों को पूरा करने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं और अपनी सोच और विचारधारा के साथ पूरे देश में एक नई क्रांति को जन्म दिया है।इस मौके पर बबलू सिंह,अनुज कुमार जिला संयोजक,मो रियाज उर्फ शिंटू,मो हारून,मो शानू,अहमद,क्रांति चंद्रा एडवोकेट विधानसभा संयोजक,पिंकी यादव एडवोकेट,
आमिर सुहेल जिला संयोजक,मो लतीफ,शनि कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
