जियो बीपी रिलायंस पेट्रोल पंप में मार्केट से एक रुपया सस्ता मिलेगा तेल कंपनी ने अपने ग्राहकों को दिया विशेष उपहार
धारा लक्ष्य समाचार जितेन्द्र कुमार यादव
निघासन (खीरी)।

बढ़ते तेल के दामों को देखते हुए जियो पेट्रोल पंप ने एक रुपया प्रति लीटर दाम घटाया है जैसा कि अन्य कंपनियों के मुकाबले रिलायंस का पेट्रोल अपनी क्वालिटी के लिए जाना जाता हैं ग्राहक भी अपना विश्वास बनाए हुए है ।
बताया जा रहा कि महंगा पेट्रोल होने के कारण रिलायंस पंप ने किसान व आम जनमानस का विशेष ध्यान रखते हुए रिलायंस कंपनी ने शुक्रवार को पेट्रोल के दाम एक रूपया घटा दिया है पहले 95.78 रुपये प्रतिलीटर पेट्रोल था लेकिन अब 94.78 में मिलेगा साथ ही डीज़ल के पहले दाम 88.92 थे लेकिन अब 87.92 में मिलेगा रिलायंस के पेट्रोल के दाम अब अन्य पेट्रोलियम कंपनियों से कम में ग्राहकों को देगा साथ ही अन्य कंपनियों के मुकाबले रिलायंस का पेट्रोल सदैव अपने ग्राहकों का विशेष ध्यान रखता है ।
बताया जा रहा कि महंगा पेट्रोल होने के कारण ग्राहकों को काफी दिक्कत हो रही थी जिसको देखते हुए दाम घटाये गए है तेल बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी ने दाम घटाने का निर्णय लिया है निघासन पालिया लखीमपुर सहित प्रदेश भर में रिलायंस के करीब सैकड़ों पेट्रोल पंप हैं जैसा की कस्बे के रकेहटी रोड पर स्थित रिलायंस के पंप पर पेट्रोल 94.78 रुपये व डीजल 87.92 प्रतिलीटर है रिलायंस का पेट्रोल केवल स्पीड वर्ग में ही बिकता है हालांकि रिलायंस ने पिछले कुछ महीनों में धीरे-धीरे करके पेट्रोल के दाम कम किए थे।
अब एक रुपये कम करके रिलायंस ने अपने पेट्रोल के दाम अन्य कंपनियों से कम कर दिए हैं।
निघासन में स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के मैनेजर इंद्रेश कुमार यादव ने बताया कि कंपनी ने तेल के दाम एक रुपये कम किए हैं अब रिलायंस के दाम अन्य पेट्रोलियम कंपनियों से कम हो गए हैं कंपनी ने दाम कम कर काश्तकार किसानों व ग्राहकों को एक उपहार दिया है ग्राहकों को अब पेट्रोल व डीज़ल एक रुपया प्रति लीटर सस्ता मिलेगा।
