बाराबंकी : पहला सडक हादसा लखनऊ सुल्तानपुर हाइवे पर ग्रामांचल के पास गन्दा नाला के पास सडक पार कर रहे धर्मेन्द्र यादव पुत्र शम्भूनाथ यादव 30 वर्ष बाबा का पुरवा मजरे जासेपुर निवासी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही मौत हो गई धर्मेन्द्र की शादी 6 वर्ष पूर्व शादी हुई थी दो बच्चे कार्तिक 4 मीनाक्षी 6 वर्ष के है
दूसरा सडक हादसा जगदीश पुत्र बैजनाथ 40 वर्ष निवासी देवनपुरवा मजरे किरसिया की कमेला मरुई रोड़ पर पैदल जा रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे जगदीश की मौत हो गई

तीसरा सडक हादसा लख़नऊ सुल्तानपुर हाइवे पर नहर कालोनी कट के पास राम सजीवन पुत्र राम शरन निवासी गणेश खेडा मजरे पुरासी थाना शिवगढ़ से बारात बसन्तपुर जा रहे थे अखिलेश भी चोटिल हो गए एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी हैदरगढ़ लाया गया जिसमे राम सजीवन की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया
