धारा लक्ष्य समाचार
छुटमलपुर।

पुलिस की रात्रि गस्त पर उठते सवालिया निशान। देर रात्रि में चोरो के दुवारा कलालहटी में बने सचिवालय में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए चोरो के दुवारा सचिवालय में लगे छत के 6 पंखे 2 दीवार पंखे एक इन्वर्टर एक बेटर सी पी यू, यू पी एस, प्रिंटर , एल सी डी सेटएप बॉक्स ,व कैमरे का डी०वी०आर भी चोर लेकर फरार हो गए है जिसकी लिखित शिकायत ग्राम प्रधान सहजाद हसन पुत्र अली हसन के दुवारा थाना फतेहपुर में दी गई है लेकिन फतेहपुर पुलिस के हाथ चोरो से अभी बहुत दूर नजर आ रहे है यू तो नवगंतुक थाना प्रभारी सचिन पुनिया के दुवारा चार्ज सम्भालने के बाद ये दूसरी चोरी हो चुकी है अब देखना है थाना प्रभारी इन चोरियों का खुलासा पर पाते है या नही या ये चोरिया भी एक पहेलियां ही बनकर रह जाएगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
