Agra news: पाकिस्तान बनेगा कब्रिस्तान जगह हो जाएगी वीरान ट्री मैन का संदेश

आगरा न्यूज। आगरा से बड़ी खबर सामने आई है, आगरा से ट्री मैन त्रिमोहन मिश्रा गुस्साए हुए हैं, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उन्होंने आवाज उठाई है जिम्मेदारी लेने की अगर पाकिस्तान को कब्रिस्तान भारत की सरकार बनाएगी, तो वहां की मिट्टी के लिए खाद भारत की गौशाला से जाएगी,।

वहां की मिट्टी दूषित हो गई है पापों से, और भारत सरकार से निवेदन करते हुए बोले हैं कि मेरा सपना है, सारी पृथ्वी ग्रीन अर्थ हो “मुहिम ट्री मैन द पॉवर ऑफ अर्थ” के मुताबिक पाकिस्तान अब कब्रिस्तान बनने वाला है, तो वहां पेड़ में लगवाऊंगा लोग जगाह की बोलते हैं, पाकिस्तान (कब्रिस्तान ) मुझे दे दिया जाए, वहां सब जगह पेड़ लगवाने हैं

“सीमा पार के गद्दारों से अब न कोई हमें डर,

पाकिस्तान बनेगा कब्रिस्तान बस पेड़ों की फिकर”

“मिलकर कब्रिस्तान को सजाएंगे, अब वहीं पेड़ लगाएंगे और भारत सरकार बनाएंगे”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts